दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाल काटने में हुई देरी तो सैलून पर चला दी गोली, जानें पूरा मामला - सैलून संचालक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

नंबर आने पर बाल न काटने से नाराज युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सैलून पर गोलियां चला दी. इसके बाद नाई की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

g
g

By

Published : Dec 8, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: सैलून में हेयर ड्रेसिंग करने गए युवक का जल्दी हेयर ड्रेसिंग करने को लेकर सैलून संचालक से विवाद हो गया. इस दौरान सैलून संचालक ने युवक के साथ गाली गलौज और मारपीट की. इस बात से गुस्साए युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सैलून संचालक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को उसके साथ ही सहित गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक देसी पिस्तौल और खाली कारतूस बरामद कर लिया है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमानत और अब्दुल्ला के तौर पर हुई है. सोमवार दोपहर गौतमपुरी क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित जुनैद ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन लोगों ने उसके घर पर फायरिंग कर दी. इस इमारत के भूतल पर वह पुरुषों की सैलून चलाते हैं.

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एएसआई राजेश गौड़, एचसी जयवीर, एचसी नवनीत और कॉन्स्ट मनीष की पुलिस टीम ने एसएचओ/सीलमपुर, दिल्ली की देखरेख में आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. ताकि दोषियों की पहचान का पता लगाया जा सके. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलीबारी में शामिल लोगों के बारे में सुराग सामने आया. गुप्त सूचना के आधार पर के-ब्लॉक सीलमपुर में छापा मारा गया और अमानत उर्फ यासीन और अब्दुल्ला नामक दो आरोपियों को पकड़ लिया गया.

बाल काटने में हुई देरी तो सैलून पर चला दी गोली

पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि पांच दिसंबर को अब्दुल्ला जुनैद की नाई की दुकान पर गया और बाल कटवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया, लेकिन लगभग 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद दुकान के मालिक ने उसकी बारी को दरकिनार कर दिया.

अब्दुल्ला ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके कारण उनके बीच बहस हुई, जुनैद ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. अब्दुल्ला वहां से चला गया और अपने दोस्तों अमानत उर्फ यासीन और जैद के साथ वापस लौटा और उन्होंने जुनैद को सबक सिखाने के लिए उसके घर पर तीन गोलियां चलाईं.

ये भी पढ़ें:जाली नोटों के इंटरनेशनल रैकेट का दिल्ली में भंडाफोड़, बांग्लादेश के रास्ते भेजा जा रहा था भारत

अब्दुल्ला की निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोटरसायकिल बरामद की गई है. जांच करने पर यह पाया गया कि अमानत उर्फ यासीन 2022 में पीएस जाफराबाद के आर्म्स एक्ट के एक मामले में शामिल था. अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल अब्दुल्ला के दोस्त सुल्तान के पिता अंसार के नाम पर पंजीकृत पाई गई. मामले की आगे की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 8, 2022, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details