नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के फल बाजार में रविवार को एक डीटीसी बस के नियंत्रण खो जाने से 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार महीने के बच्चे सहित तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के घड़ेवारा निवासी आनंद माधव के रूप में हुई. जबकि घायलों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी अली (4 महीने), समीर (28) और आसिफ (27) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात तकरीबन 9:15 बजे की है. 10 बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली कि न्यू अशोक नगर की साइड से कल्याणपुरी की तरफ जा रही डीटीसी की बस ने कोंडली पुल के पास दो ई रिक्शा व लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगी फल की रेहड़ियों से जा टकराई. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए.
किसी तरह से बस को हटाकर घायलों को बाहर निकालकर उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि हादसा शराब के नशे में हुआ या ब्रेक फेल हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. घायल एक शख्स ने बताया कि वह बेटे और रिक्शा चालक दोस्त आसिफ के साथ कोंडली पुल के पास से फल खरीदने गए थे. वह तीनों रिक्शे से बाहर खड़े होकर फल ले रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस आई. कुछ समझ पाते इतने में बस ने रिक्शे में टक्कर मारते हुए वहां खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 50 से अधिक लोगों ने बस को धक्का मारकर वहां से हटाया.
यह भी पढ़ें-Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Fire in car: चलती कार में आग लगने पर चालक ने कूदकर बचाई जान, हाइवे पर लगा जाम