दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में शराब के नशे में युवकों ने कार का शीशा तोड़ा और फायरिंग की, अंदर बैठा युवक घायल - युवती के साथ अश्लीलता और बदसलूकी

नोएडा में कुछ कार सवार युवकों ने नशे में एक कार के शीशे को बोतलों व डंडे से तोड़ दिया. इसमें कार में बैठे युवक को चोट आई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष परिचित हैं.

drunken youth broke glass of car and opened fire
drunken youth broke glass of car and opened fire

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सोमवार को सेक्टर 39 क्षेत्र में गोदरेज फ्लैट के पास थार, फॉर्च्यूनर और वर्ना कार सवार युवकों ने शराब के नशे में फायरिंग करते हुए बीयर की बोतल और डंडे से एक अन्य कार का शीशा तोड़ दिया. इससे कार में बैठे एक युवक की आंख में शीशे का कांच चला गया और चेहरे पर भी चोट आई. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई.

नंगली वाजिदपुर निवासी शेखर चौहान (पीड़ित) ने बताया कि एक दोस्त के जन्मदिन पर वह कार से अपने दोस्तों लक्की और सजल के साथ सदरपुर आया था. पार्टी खत्म होने के बाद जब वह घर जा रहा था तो तो गोदरेज फ्लैट के पास वह कार से उतरा. इसी दौरान पीछे से काले रंग की तीन कार आई और बदसलूकी शुरू कर दी. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी और उसके अन्य साथियों ने पीड़ित की पर बोतल और डंडे से वार करना शुरू कर दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.

इसी दौरान शिकायतकर्ता की कार में बैठे उसके दोस्त लक्की की आंख में कार के शीशे का कांच चला गया और होंठ पर चोट आई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्ष एक दूसरे के परिचित बताए जा रहे हैं.

वहीं, दूसरा मामला युवती के साथ अश्लीलता और बदसलूकी करने के मामले में दंपती के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में सोमवार को केस दर्ज किया गया है. शिकायत में विशनपुरा निवासी युवती ने बताया कि रविवार को चंद्रशेखर नाम का व्यक्ति ने उसे नहाते हुए देखने की कोशिश की. जब उसने इसकी शिकायत व्यक्ति की पत्नी से की तो उसने गाली गलौज करते हुए बदसलूकी की. पुलिस ने चंद्रशेखर को नामजद करते हुए उसकी पत्नी के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में छात्र के साथ लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर एक दिन में दो मामले हुए दर्ज, बड़ सकती हैं मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details