दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में किया महादेव का जलाभिषेक - Dr Naila Qadri Baloch

इन दिनों डॉ नायला कादरी बलोच गाजियाबाद पहुंची हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वह प्रसिद्ध दूधेश्वनाथ मंदिर पहुंची और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान की आजादी के लिए प्रार्थना भी की.

Dr Naila Qadri performed Jalabhishek
Dr Naila Qadri performed Jalabhishek

By

Published : Jul 25, 2023, 6:57 PM IST

डॉ नायला कादरी बलोच

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी बलोच, मंगलावार को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और डॉ. उदिता त्यागी के साथ प्राचीन श्री दुधेश्वरनाथ मठ पहुंची. यहां श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज और दिल्ली गेट देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि जी महाराज, स्वामी रमेशानंद गिरि जी महाराज के साथ अन्य संतों और ब्राह्मणों ने उनका स्वागत किया और आजाद बलोचिस्तान के निर्माण के लिए भगवान महादेव शिव की विशेष पूजा कराई. मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के बाद डॉ नायला कादरी ने कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है. इस मंदिर की जो ऊर्जा है वह बहुत ही खूबसूरत है. मुझे सभी लोगों ने बहुत सम्मान दिया.

उन्होंने कहा कि हम यहां आशीर्वाद लेने के साथ भारतवासियों के लिए देवी हिंगलाज का आशीर्वाद साथ लेकर आए हैं और बलूचिस्तान की आजादी के लिए दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रार्थना करने के लिए आए हैं. बलूचिस्तान 700 साल से आजाद मुल्क था, लेकिन पाकिस्तान ने उसपर हमला कर कब्जा किया. बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है और अपनी आजादी चाहता है.

उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे तबाह करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. बलोच युवाओं को उठा ले जाया जाता है, जिनका कोई पता नहीं चलता. हमें कई बलोच युवाओं की ऐसी डेड बॉडी मिली, जिसमें ऑर्गन तक नहीं थे. हमारे यहां की महिलाओं को भी उठाकर ले जाया जाता है और उनके साथ घिनौना काम किया जाता है.

यह भी पढ़ें-पहली बार रामलाल के दरबार पहुंची 'सीता', दर्शन कर भावुक हुईं

इस मौके पर महामंडलेश्वर यति नरसिनहंद सरस्वती ने कहा कि वह हम सब हिंदुओं को यह बताना चाहती हैं कि आज जो बलूचिस्तान में हो रहा है, वह बहुत जल्द भारत में भी हिंदुओं के साथ हो सकता है. वह हमसे कुछ लेने नहीं आई हैं बल्कि हमें चेतावनी देने आई हैं. मैं अपनी बहन का स्वागत करता हूं. उनकी बात पूरी दुनिया में जाए, इसको मैं अपना नैतिक दायित्व मानता हूं. उन्होंने कहा कि डॉ. नायला कादरी आज महादेव के दरबार में है, क्योंकि वह सनातन धर्म की आध्यात्मिक ऊर्जाओं को समझती और मानती हैं. हिंगलाज भवानी को हम मां कहते हैं, जबकि नायला कादरी बलोच उन्हें नानी कहती हैं. वह भगवान दूधेश्वरनाथ के दरबार में बलूचिस्तान की विजय की कामना लेकर आई हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर में सावन की धूम, पांच बार किया जा रहा रुद्राभिषेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details