नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने परिवार के साथ कृष्णा नगर इलाके स्थित रत्ना देवी आर्य कन्या विद्यालय में वोट डाला .
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने परिवार संग डाला वोट, सरकार बनाने का किया दावा - भारतीय जनता पार्टी
दिल्ली में आज मतदान है और इस मौके पर परिवार के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन वोट डालने पहुंचे. उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में BJP की सरकार बनेगी.
डॉ. हर्षवर्धन ने परिवार के साथ डाला वोट
'BJP की सरकार बनेगी'
इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अच्छी जीत के साथ 11 तारीख को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी'. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सच्चाई से दिल्ली और देश के लिए किया गया काम है तो दूसरी तरफ झूठ और नाकामयाबी के 5 साल है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में आम आदमी पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी.