नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में ई-रिक्शा चुराकर भागने वाले बदमाश को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी(DPCC) के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. अनिल चौधरी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपनी गाड़ी से कल्याणपुरी थाने के पास से जा रहे थे. तभी उनकी नजर ई-रिक्शा के पीछे चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ते एक शख्स पर पड़ी. वैसे ही उन्होंने फौरन ई-रिक्शा का पीछा किया और चोर को पकड़ लिया.
कल्याणपुरी: DPCC अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिखाई सतर्कता, ई-रिक्शा चोर को पकड़ा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सतर्कता दिखाते हुए ई-रिक्शा चोर को पकड़ा. दरअसल, दिल्ली के कल्याणपुरी में वह अपनी कार से जा रहे थे. उसी दौरान उन्होने एक शख्स को चोर का पीछा करते देखा. उन्होंने फौरन उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.
DPCC अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ई-रिक्शा चोर को पकड़ा
चौधरी ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी की वारदात को थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे रिक्शा पार्क कर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी मौका देखकर मास्टर की से ई रिक्शा लेकर बदमाश भागने लगा. अनिल चौधरी ने आरोप लगाया है कि चोर को पकड़ने की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने आने में काफी वक्त लगाया.