नई दिल्ली:बकरीद से एक दिन पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. दिल्ली पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अब पुलिस की चौकसी देखने को मिल रही है. वहीं, ईद से एक दिन पहले बाहरी जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. दिल्लीवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम करते हुए इस चेकिंग अभियान को चलाया गया.
कुर्बानी का वीडियो न करें अपलोड:पांडव नगर थाना के एसएचओ अरुण कुमार ने सिविक एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की तरफ से बकरीद को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को बताते हुए कहा कि कुर्बानी निर्धारित जगहों पर ही पर्दे में करें. साफ सफाई का ध्यान रखें. प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें. दूसरे धर्मों की भवनाओं का ध्यान रखें. कुर्बानी के दौरान फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करें. गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोग भारत में बकरीद का त्योहार मनाएंगे. आखिरी दौर में बकरीद की तैयारियां जोरों से चल रही है.