नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लगातार चल रही उठा-पटक के बीच अब डिस्ट्रिक्ट ऑब्जर्वर बना दिए गए हैं. जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा सके.
DPCC ने बनाये डिस्ट्रिक ऑब्जर्वर बनाए जाएंगे नए ब्लॉक अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण कुछ दिन पहले ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने 280 ब्लॉक अध्यक्षों को हटा दिया था. जिसके बाद नए ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
DPCC के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने बताया कि विधानसभा चुनाव करीब आने के चलते इन ऑब्जर्वर को इसलिए बनाया गया है. जिससे कि यह हर ब्लॉक में जाकर बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ब्लॉक अध्यक्ष बना सके.
उन्होंने बताया कि इन ऑब्जर्वर को जिला लेवल पर बनाया गया है. जिससे कि वह अपने इलाके के बेहतर कार्यकर्ताओं को पार्टी के सामने पेश कर सकें.
हर जिले में बनाए गए दो डिस्ट्रिक्ट ऑब्जर्वर
जितेंद्र कोचर ने बताया कि चांदनी चौक लोकसभा सीट में सीपी मित्तल और जितेंद्र कुमार, नॉर्थ ईस्ट सीट से राजेंद्र शर्मा और रमाकांत गोस्वामी, ईस्ट दिल्ली से डॉ. किरण वालिया और रोहित मनचंदा, नई दिल्ली से मंगतराम और हसन अहमद, नॉर्थ वेस्ट से चरणजीत राय और सुभाष भारद्वाज को बनाया गया है. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से डॉ. एके वालिया, मतीन अहमद को बनाया गया है. वही दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से देशराज चौधरी और नरेंद्र नाथ को ऑब्जर्वर के रूप में चयनित किया गया है.
बेहतर रणनीति में पहला कदम
जितेंद्र कोचर ने बताया कि फिलहाल यह ऑब्जर्वर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बेहतर रणनीति तैयार करने में पहला कदम है. ये जल्द ही ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को सौंपेंगे. इसके बाद पार्टी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ती करेगी.