नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा मेंराज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों को जिले में भ्रमण कर शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित पांच नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जेवर और जहांगीरपुर में द्वितीय चरण में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. वहीं, रबूपुरा नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभी सभासद निर्विरोध चुने गए हैं. अब जिले में चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने बाकी हैं. इसेको देखते हुए जिले में धारा 144 लगा दी गई है और लगातार पुलिस व प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान किया जा रहा है ताकि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.
गौतमबुद्ध नगर के मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चुनाव कराने के लिए गठित टीमों के सदस्यों को निर्वाचन क्षेत्र में सभी अधिकारियों को भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें. यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी पूर्ति की जाए ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.