नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पजेशन और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों ने एक मूर्ति गोल चक्कर पर रविवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम भी किया. पिछले करीब 3 महीने से घर खरीदार एक मूर्ति गोल चक्कर पर हर रविवार को प्रदर्शन करते हैं. कभी धरना प्रदर्शन, कभी कार-बाइक रैली और कभी अनशन के जरिए अपनी परेशानियों को प्राधिकरण, बिल्डर और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर के प्रोजेक्ट में अपने घर के लिए निवेश करने वाले घर खरीदार काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में घर के लिए निवेश किया और तय समय के बाद भी उनको पजेशन नहीं मिला. साथ ही कुछ ऐसे भी घर खरीदार हैं, जिनको पजेशन तो मिल गया लेकिन उनको मालिकाना हक रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं हुआ. रजिस्ट्री और घर की मांग को लेकर यह लोग पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्रेनो वेस्ट परेशान घर खरीदारों ने प्रदर्शन के साथ मनाया होली मिलन कार्यक्रम, जल्द घर देने की मांग
ग्रेटर नोएडा में घर का पजेशन देने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या के समाधान तक आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस दौरान लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम भी किया.
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि तमाम घर खरीदारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बातचीत की जानकारी साझा की गई. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बहुत धैर्य से हमें सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार ने कहा कि लगातार जारी विरोध प्रदर्शन का असर हो रहा है. उम्मीद है कि सरकार पजेशन और रजिस्ट्री पर हमारे दिए सुझाव पर ध्यान देगी.
प्रदर्शन में पहुंचे सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और लगातार जारी आंदोलन को लेकर एकजुट रहने की बात कही. कई प्रोजेक्टों से फंसे तमाम घर खरीदारों ने कहा कि वह सही दिशा में प्रयास कर रहे हैं और आंदोलन तब तक जारी रहेगा तब तक उनको उनका अधिकार नहीं मिल जाता.
Objection on Gurjari Carnival: गुर्जरी कार्निवाल के विरोध में उतरे गुर्जरी समाज के लोग