दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जबरन गाड़ी निकालने के विवाद में दबंगो ने टोलकर्मी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद - Beel Akbarpur Toll Plaza

गौतम बुद्ध नगर में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे वे के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:21 PM IST

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जबरन गाड़ी निकालने के विवाद में दबंगो ने टोलकर्मी से साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर मंगलवार को दबंगों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की. दबंग टोल पर बंद लाइन से अपनी गाड़ियों को बिना टोल दिए निकाल रहे थे. जब टोल कर्मचारी ने उन्हें रोका तो उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित टोलकर्मी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, टोल प्लाजाओ पर गाड़ियों से टोल वसूली को लेकर लगातार मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे वे के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

टोलकर्मी अरविंद सिकरवार ने बताया कि वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत हैं. मंगलवार की दोपहर में कार सवार दबंग बंद लाइन से बिना टोल दिए गाड़ियां निकाल रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया और उनसे कहा कि आप दूसरी लाइन से गाड़ी निकालें. इस लाइन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है जिसके कारण इस लाइन को बंद किया हुआ है. इतना सुनते ही दबंगों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंगों ने किस तरीके से टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. दबंग अनेकों की संख्या में थे. उन्होंने कई बार टोल कर्मी के साथ मारपीट की. वहां पर अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दबंगों ने बार-बार टोल कर्मी के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद वे अपनी गाड़ियों को बिना टोल दिए ही वहां से निकाल कर चले गए.

टोल कर्मी ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:BJP Protest Against Congress: PM मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details