नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में कार और बाइक टकरा जाने से दो समुदाय में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के 40 से अधिक लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना रविवार करीब रात साढ़े दस बजे घटी, जिसके संज्ञान में आने पर पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
ऐसे शुरू हुआ विवाद: इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है, जिसके मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार रात पंकज नामक व्यक्ति अपनी कार से जा रहा था. इस दौरान एक संकरी गली में आ रही बाइक से कार टकरा गई, जिससे बाइक सवार इंतजार और पंकज के बीच कहासुनी होने लगी. विवाद की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर आ गए और गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई.
दोनों पक्षों के लोग गिरफ्तार:घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक पक्ष के इंतजार, राशिद, वासिफ और रसीद समेत पांच जबकि दूसरे पक्ष से पंकज भाटी, तरुण भाटी और यश भाटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही है.