दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुकान बंद करने को लेकर व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच हुई कहासुनी, वीडियो वायरल - डीसीपी अमृथा गुगुलोथ

दिल्ली में दुकान बंद करने को लेकर एक मिठाई विक्रेता और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना में व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया था.

Dispute between man and policeman
Dispute between man and policeman

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:54 PM IST

व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच हुई कहासुनी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके में एक मिठाई की दुकान को बंद करने को लेकर पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच कहासुनी होने की घटना सामने आई है. इसमें दुकानदार ने आरोप लगाया कि पुलिस उसे थाने ले गई और उसके मारपीट की गई. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुकानदार हितेश अग्रवाल ने कहा कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहता है और कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के सुपर साइंस चौक के पास मिठाई की दुकान चलाता है. उसने कहा कि गुरुवार रात करीब 10 बजे हेड कॉन्स्टेबल रोहित कुमार ने दुकान बंद करने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसपर उसने पुलिसकर्मी को कहा कि दुकान बंद होने की प्रक्रिया में है. साथ ही उसने घटना की रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के RML अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर, डंडा लेकर पीछे भागे डॉक्टर

मामले में डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने दुकान बंद करने को कहा, लेकिन दुकान के मालिक ने बहस शुरू कर दी. शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया और उसे कल्याणपुरी थाने ले गए. दुकानदार ने पुलिस द्वारा उसे पीटे जाने का आरोप लगाया, लेकिन एलबीएस अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण में उसके शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई. इसपर दुकानदार ने अपनी गलती मानते हुए आगे से दुकान रात 10 बजे तक बंद करने की बात लिखित में दी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: यमुना खादर में उड़ता दिखा लाल रंग का उपकरण, ..तो पटेल नगर में नजर आया ड्रोन, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details