नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्वास्थ्य समिति की बैठक में साल 2019- 2020 के संशोधित बजट पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान स्वास्थ्य समिति के सदस्यों ने अपनी राय और सुझाव समिति के सामने रखे.
2019-20 संशोधित बजट पर चर्चा स्वास्थ्य समिति की बैठक
स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि 2019- 2020 के संशोधित बजट अनुमान में चर्चा के दौरान समिति के सदस्यों ने कई सारे महत्वपूर्ण सुझाव दिए. जिन्हें बजट में शामिल किया जाएगा.
स्वामी दयानंद अस्पताल में हेल्प डेस्क की मांग
सबसे महत्वपूर्ण सुझाव पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाने की मांग आई. समिति के सदस्य ने सुझाव दिया कि मरीजों की सुविधा के लिए स्वामी दयानंद अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों को इधर-उधर भटकना न पड़े.
हेल्प डेस्क पर दो से तीन स्टाफ होना चाहिए. साथ ही अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगाने का भी सुझाव मिला है.
सचिन शर्मा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने सीमित संसाधन से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
दिल्ली सरकार के पास निगम के बकाए की वजह से कई सारी योजनाएं पूरी नहीं हो पा रही है.