नई दिल्ली:इंदिरा झा का कहना है कि उनके वार्ड में करीब एक सप्ताह पहले ही घर-घर से कूड़ा उठाने के नए ठेके की शुरुआत हुई है. लेकिन अभी से ही इसका वार्ड में असर दिखने लगा है. निगम पार्षद का दावा है कि पहले सप्ताह में ही नई कंपनी ने वार्ड के करीब 70 प्रतिशत क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. आने वाले कुछ दिनों में ही शेष 30 प्रतिशत क्षेत्र में भी सुविधा मिलने लगेगी.
पार्षद का दावा, एक फरवरी तक कूड़ा मुक्त हो जाएगा वार्ड - पूर्वी दिल्ली दिलशाद कॉलोनी वार्ड स्वच्छता सर्वेक्षण
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दिलशाद कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद इंदिरा झा का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए ईडीएमसी जो प्रयास कर रही है, उसका वार्डों में असर दिखने लगा है. एक फरवरी तक उनका वार्ड कूड़ा मुक्त हो जाएगा.
![पार्षद का दावा, एक फरवरी तक कूड़ा मुक्त हो जाएगा वार्ड Dilshad Colony Ward of Delhi will be garbage free from 1 February](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10175646-thumbnail-3x2-mak.jpg)
दिलशाद कॉलोनी में अब दो शिफ्ट में कूड़ा उठाया जा रहा
दिलशाद कॉलोनी में अब दो शिफ्ट में कूड़ा उठाया जा रहा
ये भी पढ़ें:-रनहौलाः पुल पर टूटी जाली बन सकती बड़े हादसे का सबब
नए ठेके के तहत दिलशाद कॉलोनी वार्ड में 8 ऑटो टीपर, 10 रिक्शा, 2 कॉम्पैकटर और एक लोडर कूड़ा उठाने का काम कर रहा है. पहले केवल सुबह के समय ही कूड़ा उठाया जाता था, लेकिन इंदिरा झा का कहना है कि अब दो शिफ्टों में कूड़ा उठाया जा रहा है. उनका दावा है कि वार्ड में रात के समय भी 5 टीपर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. इसकी वजह से अब पहले के मुकाबले ज्यादा कूड़ा उठ रहा है.