नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर पुलिस विभाग की इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते यहां हादसे की आशंका बनी हुई है. दरअसल, दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने के साथ ही पुलिस विभाग कंट्रोल रूम के वायरलेस डिपार्टमेंट के वर्कशॉप की बिल्डिंग की हालत बहुत ही दयनीय है. खंडहर में तब्दील होते वायरलेस के वर्कशॉप में पुलिस विभाग के सिपाही अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. (condition of building of wireless department workshop is pathetic)
नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम की इमारत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की पुलिस विभाग किस तरह जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन 28 अक्टूबर 1986 को तत्कालीन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीके अग्रवाल ने किया था. कंट्रोल रूम के कैंपस में पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब 10 थानों और गाड़ियों में लगने वाले वायरलेस सेट को यहीं से लगाने का काम किया जाता है और यहां पर वायरलेस सेट का वर्कशॉप भी बनाया गया है.