नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने जीरो वेस्ट कॉलोनियों को सहभागिता योजना के अंतर्गत संबंधित आरडब्ल्यूए की मांग के अनुसार विकास कार्य कर पुरस्कृत किया. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की सैनी इनक्लेव कॉलोनी में हाई मास्ट लाइट लगाई गई. दक्षिणी क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार में कंपोस्ट पिट की बाउंड्री वॉल की मरम्मत व संबंधित कार्य किया गया तथा दक्षिणी क्षेत्र के मालवीय नगर में स्थित नवजीवन विहार में स्थित पार्क में स्टील का गेट लगाना एवं पैदल चलने वाल रास्ते की मरम्मत की गई. ये सभी विकास कार्य लगभग 4.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किए गए हैं.
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी, मध्य और शाहदरा दक्षिणी क्षेत्रों की 10 अन्य सहभागिता कॉलोनियों में विकास कार्य आरंभ कर दिए गए हैं. निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन के एसआरएम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, एकता अपार्टमेंट, अनुपम अपार्टमेंट, मध्य क्षेत्र के निजामुद्दीन ईस्ट कॉलोनी, पॉकेट जी सरिता विहार, आनंद लोक आरडब्ल्यूए एवं दक्षिणी क्षेत्र के एन-ब्लॉक साकेत, सेक्टर-बी पॉकेट 5 व 6 वसंत कुंज, संतुष्टि अपार्टमेंट डी-6 वसंत कुंज में लगभग 28.74 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किये जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: 16 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए LG ने दी मंजूरी