दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सहभागिता योजना के अंतर्गत जीरो वेस्ट कॉलोनियों में किया गया विकास कार्य - सहभागिता योजना के अंतर्गत

सहभागिता योजना के अंतर्गत निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन के एसआरएम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, एकता अपार्टमेंट, अनुपम अपार्टमेंट, मध्य क्षेत्र के निजामुद्दीन ईस्ट कॉलोनी, पॉकेट जी सरिता विहार, आनंद लोक आरडब्ल्यूए एवं दक्षिणी क्षेत्र के एन-ब्लॉक साकेत, सेक्टर-बी पॉकेट 5 व 6 वसंत कुंज, संतुष्टि अपार्टमेंट डी-6 वसंत कुंज में लगभग 28.74 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किये जाएंगे.

सहभागिता योजना के अंतर्गत जीरो वेस्ट कॉलोनियों में किया गया विकास कार्य
सहभागिता योजना के अंतर्गत जीरो वेस्ट कॉलोनियों में किया गया विकास कार्य

By

Published : Feb 12, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने जीरो वेस्ट कॉलोनियों को सहभागिता योजना के अंतर्गत संबंधित आरडब्ल्यूए की मांग के अनुसार विकास कार्य कर पुरस्कृत किया. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की सैनी इनक्लेव कॉलोनी में हाई मास्ट लाइट लगाई गई. दक्षिणी क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार में कंपोस्ट पिट की बाउंड्री वॉल की मरम्मत व संबंधित कार्य किया गया तथा दक्षिणी क्षेत्र के मालवीय नगर में स्थित नवजीवन विहार में स्थित पार्क में स्टील का गेट लगाना एवं पैदल चलने वाल रास्ते की मरम्मत की गई. ये सभी विकास कार्य लगभग 4.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किए गए हैं.

निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी, मध्य और शाहदरा दक्षिणी क्षेत्रों की 10 अन्य सहभागिता कॉलोनियों में विकास कार्य आरंभ कर दिए गए हैं. निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन के एसआरएम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, एकता अपार्टमेंट, अनुपम अपार्टमेंट, मध्य क्षेत्र के निजामुद्दीन ईस्ट कॉलोनी, पॉकेट जी सरिता विहार, आनंद लोक आरडब्ल्यूए एवं दक्षिणी क्षेत्र के एन-ब्लॉक साकेत, सेक्टर-बी पॉकेट 5 व 6 वसंत कुंज, संतुष्टि अपार्टमेंट डी-6 वसंत कुंज में लगभग 28.74 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किये जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: 16 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए LG ने दी मंजूरी

अधिकारियों के मुताबिक, सहभागिता योजना के अंतर्गत सभी आरडब्ल्यूए जो देय संपत्ति कर का 90% तक भुगतान करते हैं, उनको प्रोत्साहन स्वरूप कॉलोनी के विकास कार्य के लिए उनके द्वारा अदा किये गए संपत्ति कर की 10% राशि, जिसकी अधिकतम सीमा 1,00,000 रुपये है, निगम द्वारा खर्च की जाती है. जीरो वेस्ट कॉलोनियों को 5% का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है. सहभागिता योजना के अंतर्गत उपलब्ध प्रोत्साहन राशि का उपयोग उक्त कॉलोनी/सोसायटी द्वारा अपनी आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सिफारिशों के आधार पर विकास कार्य पर खर्च किया जा सकता है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा कॉलोनियों में प्रोत्साहन स्वरूप किए जा रहे विकास कार्य अन्य कॉलोनियों को भी अपने देय संपत्ति कर भुगतान में सुधार लाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके फलस्वरूप निगम का संपत्ति कर संग्रह बढ़ेगा. साथ ही दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी. यह पहल अन्य आरडब्ल्यूए को भी जीरो वेस्ट कॉलोनी मान्यता प्राप्त करने और सहभागिता योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगी.

पढ़ें-Purnea Crime News: पूर्णिया में 400 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details