नई दिल्ली: दिल्ली के खजूरी खास इलाके से मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. मौके पर स्थानीय सांसद मनोज तिवारी, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, भाजपा विधायक और काफी तादाद में अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल लोगों को उपराज्यपाल ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यात्रा के शुभारंभ के बाद कहा कि देश और दिल्ली के लोगों को इस यात्रा का लाभ मिलेगा. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की थी. अब इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली में भी हो गई. यात्रा का मकसद केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. इस कार्यक्रम के तहत सूचना वाहन, कार्यकर्ताओं के समूह के माध्यम से देशभर के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और उनतक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. मनोज तिवारी ने बताया कि दिल्ली के दूसरे लोकसभा क्षेत्रों से भी सूचना वाहन रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, कहा- मजदूरोंं को खत्म कर रही सरकार