नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा का निर्धारण सोमवार को गौतम बुद्ध नगर में शुरू हुआ. डिप्टी कलेक्टर भैरपाल सिंह ने सीमा निर्धारण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समीक्षा की और बताया कि पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा अंतरराज्य सीमा निर्धारण का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है.
दरअसल, यूपी और हरियाणा की सीमा गौतम बुद्ध नगर जिले में 65 किलोमीटर लंबी है जहां पर अक्सर सीमा विवाद होता रहता है. कई बार यूपी और हरियाणा के किसानों का भी जमीन को लेकर विवाद हो चुका है. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा का निर्धारण अधिकारियों के द्वारा शुरू कर दिया
गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बनेगा एसटीएफ का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्ग मीटर जमीन हुई आवंटित
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी, मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर भैरपाल सिंह के द्वारा उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा का निर्धारण कार्य सोमवार से शुरू हो गया. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि इस सीमा निर्धारण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 करोड़ 31 लाख 3 हजार 208 रुपए खर्च किए जाएंगे और इतनी ही धनराशि हरियाणा सरकार की तरफ से भी दी गई है.
उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगभग 65 किलोमीटर की सीमा पर पिलर व डिमार्केशन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में 32 ग्राम सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के अंतर्गत है. जिसमें ग्राम फलंदा खादर, झुप्पा, अमरपुर, पलाका, मेहंदीपुर खादर, गोविंदगढ़, सिरसा, माकनपुर खादर, बेलाकला और गुलावठी सहित अन्य गांव शामिल हैं.
भैरपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि सीमा निर्धारण के दौरान शांति बनाए रखें एवं सर्वे आफ इंडिया अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें. कोई आपत्ति होने पर संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भैरपाल सिंह के साथ लेखपाल शहजाद, सरवन कुमार, मोहित तोमर, अमित कुमार व वीर बहादुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: greater noida authority: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त