नई दिल्ली/नोएडा:दिसंबर शुरू होते ही ठंड का असर देखा जाने लगा है और रात होने के साथ ही ठंड इस कदर बढ़ जाती है कि लोग ठिठुरने को मजबूर हो जाते हैं. जिन लोगों के पास खुद का घर नहीं है वे अक्सर प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में शरण लेते हैं जिससे वह ठंड से थोड़ी राहत पा सकें. नोएडा स्टेडियम में भी प्रधिकरण द्वारा ऐसा ही एक रैन बसेरा तैयार किया गया है लेकिन ठंड शुरू हो जाने के बावजूद उसपर ताला लटका (Despite being ready lock hangs on night shelter) हुआ है जिससे लोगों को रैन बसेरे की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
इस बारे में जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से बात की गई तो उसने बताया कि अभी इसे लोगों के लिए खोलने की अनुमति नहीं मिली है. हालांकि वहां कंबल आदि की सुविधा तो उपलब्ध करा दी गई है लेकिन पानी की व्यवस्था होना अभी बाकि है. नोएडा के सेक्टर 21a स्थित स्टेडियम में बने रैन बसेरे में फिलहाल ताला लटका हुआ है. सुरक्षाकर्मी का कहना है कि अभी प्राधिकरण की तरफ से इसे लोगों के लिए खोलने की अनुमति नहीं मिली है. साथ ही सुरक्षाकर्मी को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे लोगों के लिए कब खोला जाएगा.