दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में बिक रहे पटाखे, पटाखे के बड़े स्टॉक बरामद - police team recovered large stocks of firecrackers

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पटाखे की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर पटाखों की बिक्री की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध पटाखा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद दिल्ली के हर इलाके में पटाखों की बिक्री की जा रही है. पूर्वी दिल्ली जिला की कल्याणपुरी और न्यू अशोक नगर थाने की टीम ने अलग-अलग इलाके में अवैध तरीके से बेची जा रही प्रतिबंधित पटाखे के बड़े स्टॉक को पकड़ा है. पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखा बेचने के आरोप में दो दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने करीब 140 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं.

प्रतिबंधित पटाखे की खेप बरामद: न्यू अशोक नगर इलाके के न्यू कुंडली की दुकान में बेचे जा रहे प्रतिबंधित पटाखे की खेप को बरामद किया हैं. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने शुक्रवार को बताया कि न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की न्यू कुंडली के एक दुकान में अवैध तरीके से प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री की जा रही है. टीम ने दुकान की पहचान कर उसमें छापेमारी की और दुकान से 116 किलो प्रतिबंधित पटाखा बरामद कर लिया गया. आरोपी दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दीपावली पर ऊंचे रेट पर बेचने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम के पास से अवैध पटाखे लाया था ताकि मोटा मुनाफा कमा सके.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: फ्री रिचार्ज का झांसा देकर ऑनलाइन चीटिंग करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी: कल्याणपुरी थाने में तैनात एसआई अभिषेक गुलेरिया, एचसी अशोक कुमार, सीटी दीपक और सीटी सुभाष पीएस कल्याणपुरी के क्षेत्र में गश्ती की ड्यूटी पर थे. गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि 12 ब्लॉक कल्याणपुरी में पटाखों का भंडारण किया गया है. सूचना मिलने पर कल्याण पुरी में छापेमारी की गई. छापेमारी कर विपिन कुमार के स्टोर से विभिन्न ब्रांड के 18.05 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए. स्टोर के मालिक विपिन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:IGI Airport पर ट्रॉली बैग से करीब 27 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, अफ्रीकी ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details