नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद दिल्ली के हर इलाके में पटाखों की बिक्री की जा रही है. पूर्वी दिल्ली जिला की कल्याणपुरी और न्यू अशोक नगर थाने की टीम ने अलग-अलग इलाके में अवैध तरीके से बेची जा रही प्रतिबंधित पटाखे के बड़े स्टॉक को पकड़ा है. पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखा बेचने के आरोप में दो दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने करीब 140 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं.
प्रतिबंधित पटाखे की खेप बरामद: न्यू अशोक नगर इलाके के न्यू कुंडली की दुकान में बेचे जा रहे प्रतिबंधित पटाखे की खेप को बरामद किया हैं. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने शुक्रवार को बताया कि न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की न्यू कुंडली के एक दुकान में अवैध तरीके से प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री की जा रही है. टीम ने दुकान की पहचान कर उसमें छापेमारी की और दुकान से 116 किलो प्रतिबंधित पटाखा बरामद कर लिया गया. आरोपी दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दीपावली पर ऊंचे रेट पर बेचने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम के पास से अवैध पटाखे लाया था ताकि मोटा मुनाफा कमा सके.