नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज विधानसभा के विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया इलाके में अपने पति के लिए वोट देने की अपील कर रहीं हैं. सरकार के विकास कार्यों को गिना रहीं हैं. सीमा सीसोदिया लोगों के घर-घर जाकर उनसे बातचीत कर रहीं है और इस बार भी केजरीवाल सरकार बनाने की अपील कर रहीं हैं.
शिक्षा में सुधार को लेकर वोट मांग रही है AAP
आप को बता दें मनीष सिसोदिया का केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्रालय और पार्टी में बड़ा कद है. मनीष सिसोदिया ने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सरकार में खूब वाह वाही लूटी है. सीमा का कहना है कि हमने दिल्ली के स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया है. इसलिए फिर से झाडू को वोट दीजिए और केजरीवाल को CM बनाइए.