नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन किया (Manish Sisodia inaugurates astro turf hockey track). कहा कि केजरीवाल सरकार हॉकी को बढ़ावा देने के लिए 4 वर्ल्ड-क्लास एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड बनवा चुकी है. इसी क्रम में विवेकानंद कॉलेज का यह हॉकी फील्ड भी शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दे रही है, ताकि हमारे उभरते सितारें दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करें.
सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों को बेहतरीन खेल सुविधाएं दे रही है. इसलिए हमने यहां वर्ल्ड क्लास एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड का निर्माण करवाया ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं मिल सके और वो दिल्ली और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि अभ्यास के लिए इस हॉकी मैदान का उपयोग न केवल इस कॉलेज कि छात्राएं कर पाएंगी, बल्कि आसपास के क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों को भी यहां अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही मैदान में फ्लड लाइट के होने से खिलाड़ी यहां दिन के साथ-साथ रात में भी अभ्यास कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट