दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का किया उद्घाटन - DELHI NCR NES

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन किया. इस एस्ट्रो टर्फ हॉकी फील्ड को 4 करोड़ की लागत से बनवाया गया है. यह पूरा मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया गया है. मैदान पर कॉलेज के साथ ही बाहरी खिलाड़ी भी खेल सकेंगे.

विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन
विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन

By

Published : Nov 4, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन किया (Manish Sisodia inaugurates astro turf hockey track). कहा कि केजरीवाल सरकार हॉकी को बढ़ावा देने के लिए 4 वर्ल्ड-क्लास एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड बनवा चुकी है. इसी क्रम में विवेकानंद कॉलेज का यह हॉकी फील्ड भी शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दे रही है, ताकि हमारे उभरते सितारें दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करें.

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों को बेहतरीन खेल सुविधाएं दे रही है. इसलिए हमने यहां वर्ल्ड क्लास एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड का निर्माण करवाया ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं मिल सके और वो दिल्ली और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि अभ्यास के लिए इस हॉकी मैदान का उपयोग न केवल इस कॉलेज कि छात्राएं कर पाएंगी, बल्कि आसपास के क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों को भी यहां अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही मैदान में फ्लड लाइट के होने से खिलाड़ी यहां दिन के साथ-साथ रात में भी अभ्यास कर सकेंगे.

विवेकानंद कॉलेज में विश्वस्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ट्रैक का उद्घाटन
इस मौके पर राम निवास गोयल ने कहा कि विवेकानंद कॉलेज में बनाए गए एस्ट्रो टर्फ हॉकी फील्ड के निर्माण में करीब 4 करोड़ की लागत आई है. इस हॉकी मैदान पर कॉलेज के साथ ही बाहरी खिलाड़ी भी खेल सकेंगे.

ये भी पढ़ें:MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट

क्या है केजरीवाल सरकार के इसएस्ट्रो-टर्फ हॉकी मैदान की विशेषताएं

  • मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया गया है.
  • यह सिंथेटिक हॉकी टर्फ 100 मीटर लम्बा व 42 मीटर चौड़ा है.
  • रात में भी खिलाडी अभ्यास कर सकें तथा मैच का आयोजन हो सकें इसके लिए मैदान में 31 मीटर के 4 हाई-मास्ट फ्लड लाइट लगे हैं.
  • टर्फ के नीचे 1.5 लाख लीटर क्षमता का वाटर स्टोरेज टैंक मौजूद है.
  • पानी के छिडकाव के लिए मैदान में 6 आटोमेटिक स्प्रिंकलर लगे हैं.
  • मैदान के लिए अलग से ड्रेनेज़ की व्यवस्था, साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया गया है.
  • मैदान के साथ कोच रूम, स्टोर रूम व 2 चेंजिंग रूम मौजूद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details