दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने लिया आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के निर्माण कार्य का जायजा - Eastern Campus of IP University

पूर्वी दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस(IP University new campus) लगभग बनकर तैयार है. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इसके निर्माण के अंतिम चरण का जायजा लिया. इस नए और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंपस में लगभग 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिलेगी.

आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस
आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस

By

Published : Nov 2, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में छात्रों को वर्ल्ड-क्लास उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के क्रम में सूरजमल विहार, पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के 18.75 एकड़ के क्षेत्र में एक नए कैंपस का निर्माण किया जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस (IP University new campus) लगभग बनकर तैयार है. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इसके निर्माण के अंतिम चरण का जायजा लिया. इस नए और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंपस में लगभग 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिलेगी.

ये भी पढ़ें : जेएनयू में सभी हॉस्टलों की हालत जर्जर, छात्र खौफ में सांस लेने को मजबूर, आंदोलन की चेतावनी


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कैंपस में वर्तमान की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाईन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाये जा रहे हैं. साथ ही यहां एक वर्ल्ड-क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है. कहा कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और यह जल्द पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के स्कूल वहां की बुनियाद को मजबूत बनाने के काम करते हैं. और देश कितनी ऊँचाइयों तक जायेगा ये उसके विश्वविद्यालय तय करते हैं.

आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस

आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस की विशेषताएं

  • 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर का निर्माण
  • नेट जीरो एनर्जी कंजम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद करेगा पूरा
  • भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था
  • तापमान कम करने के लिए फ्लाइ एश से बनी ईंट का हुआ प्रयोग
  • सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था

बता दें, आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल हैं. इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है. यहां 9 मंजिले 2 और 7 मंजिला 1 अकादमिक ब्लाक बनाया गया है. परिसर में 4 लेक्चर हॉल हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 120 लोगों की है. यहां 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम भी हैं.

यहां 300 लोगों की क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल के साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है, जिसकी कुल क्षमता 650 है. कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लाक का निर्माण भी किया गया है. यहां मौजूद अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते हैं. साथ ही स्टाफ के लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद हैं.

खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में 2 टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details