बृजेश पाठक ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण नई दिल्ली /गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे. जहां पर उन्होंने संजय नगर के सरकारी अस्पताल का जायजा लिया. यहां पर उन्होंने डेंगू के इलाज की व्यवस्थाओं को जाना समझा और कुछ दिशा-निर्देश भी दिए. डिप्टी CM के दौरे से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीज के साथ व्यवहार कैसा है, इस बात को मुख्य रूप से देखा जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल के मेंटेनेंस को भी देखा जा रहा है. दवाइयों की उपलब्धता कैसी है, यह भी मैंने चेक किया है. हर स्थिति में मरीज को भगवान के रूप में देखा जाना चाहिए.
डेंगू को लेकर पैनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है. हमने शत शत प्रतिशत मरीजों को भर्ती करने के लिए कहा है. ब्लड बैंक में ब्लड भी उपलब्ध है. जो कमियां हैं उनको शीघ्र दूर करने के लिए कहा गया है. मेंटेनेंस को लेकर कुछ शिकायतें आई थी, इसलिए कहा गया है कि पूरे स्टेट में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए.
इसके अलावा बृजेश पाठक से गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा के साथ हुई स्नैचिंग और घसीट कर हत्या के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. दोनों बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कस चुका है.
डेंगू से हुई मौत के मामले में उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं. मंडल स्तर पर बैठक की गई है और दवा की उपलब्धता को भी देखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से विनती करते हैं कि आसपास मच्छरों को ना पनपने दिया जाए. साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं. इसके अलावा फुल आस्तीन के कपड़े पहने और कूलर आदि में पानी न जमा होने दें. नगर निगम सहित 13 विभाग बनाए गए हैं, जो लगातार कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :गाजियाबादः डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, MMG अस्पताल में 24 घंटे हो रही जांच
ये भी पढ़ें :Interview: डेंगू में तीन दिन तक बुखार आने के बाद चौथे दिन से गिरती है प्लेटलेट्स, टेस्ट जरूर कराएंः डॉ. अनिल चतुर्वेदी