दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैनात होंगे 10 बाइक सवार पुलिसकर्मी, जरूरत पड़ने पर बनेगा ग्नीन कॉरिडोर - Delhi traffic police

जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली तैयार है. दिल्ली और केंद्र सरकार का हर विभाग सम्मेलन को सफल करने की कोशिश में लगा है. जी20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने यातायात पुलिस की तैयारियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दो दिन के दौरान अगर किसी यात्री का गंतव्य दिल्ली ना हो तो वो आने से बचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने कहा कि यातायात विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. आयुक्त ने बताया कि यातायात पुलिस ने ऐसे इंतजाम किए हैं, ताकि किसी को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर अस्पताल जाने में कोई दिक्कत न हो.

यातायात पुलिस अस्पताल जाने के लिए सरकारी या प्राइवेट एंबुलेंस को नहीं रोकेगी. इनमें कैट्स और डीजीएचएस के एंबुलेंस भी शामिल हैं, जिन्हें रोका नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी उपलब्ध कराया जाएगा. यदि किसी का ऑर्गन ट्रांसप्लांट होना है या फिर अन्य कोई हेल्थ एमरजेंसी है तो ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने के लिए दो शिफ्ट में 10-10 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जो बाइक से ग्रीन कॉरिडोर बनाएंगे.

दूसरे राज्य में जाने वाले रूट होंगे डायवर्ट: विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों को डायवर्ट किया जाएगा. 7 सितंबर की रात से भारी वाहनों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जैसे किसी को गुरुग्राम से गाजियाबाद जाना है या फरीदाबाद से नोएडा जाना है तो उसे दिल्ली प्रवेश करने की बजाय वैकल्पिक मार्ग से बिना दिल्ली में प्रवेश किए अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहिए.

जरूरत के सामान वाले वाहनों को ही दिल्ली में आने दिया जाएगा. अंतरराज्यीय बसों के लिए राजधानी में जगह-जगह स्टॉप प्वाइंट बनाए गए हैं. इन बसों को बस टर्मिनल तक नहीं जाने दिया जाएगा. बसें रिंग रोड और उसके बाहरी इलाके में चलेंगे. रिंग रोड के अंदर का इलाका रेगुलेटेड जोन में होगा. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने जाने लोगों के लिए वैकल्पिक इंतजाम रहेगा.

ये भी पढ़ें:G-20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा बाजार, सरकार के फैसले से ट्रेडर्स में नाराजगी

ये इलाके होंगे पूरी तरह बंद: मथुरा रोड, भैरो रोड और आईटीओ का इलाका पूरी तरह से बंद रहेगा. मथुरा रोड पर आश्रम से आरटीओ आने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा भैरव मार्ग और आईटीओ के आसपास के मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे. इन मार्गों के अलावा अगर किसी अन्य रूट पर भी जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलें. सात से 10 सितंबर की छुट्टी पर दिल्ली घूमने का प्लान न बनाएं.

सुरेंद्र यादव ने बताया कि 10 तारीख को अलग-अलग देशों के नेता राजघाट भी जाएंगे. 9 को सभी डेलिगेट्स और उनके परिवार के लोग पूसा इंस्टीट्यूट जाएंगे, जहां भारत के प्रमुख मोटे अनाज के बारे में जानकारी लेंगे. इसके बाद वे शॉपिंग के लिए नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट जाएंगे. 10 अगस्त को पहले सभी डेलीगेट्स और उसके बाद उनके परिवार वाले राजघाट जाएंगे.

ये भी पढ़ें:G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details