नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन और स्थायी समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए कोविड कम्पनसेशन नीति को 30 जून 2021 तक बढ़ाने के संबंध में एंटीसिपेशन मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान
मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
कोविड कम्पनसेशन नीति में स्थायी कर्मचारी, अनुबंधित कर्मचारी तथा आउटसोर्स किए गए कर्मचारी भी शामिल हैं. महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निगम में कार्यरत कर्मचारियों जिनकी कोरोना के कारण मौत हुई उनके आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा और चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ भी दिया जायेगा.
EDMC: निगम कर्मचारियों के आश्रितों को मदद ये भी पढ़ें-दिल्ली: 7 फीसदी से भी नीचे आई संक्रमण दर, रिकवरी दर 95 फीसदी के करीब
महापौर निर्मल जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना मृतक कर्मचारियों के परिवार और स्वयं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए यह क्षति बहुत बड़ी है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है लेकिन मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देकर उनकी मदद करने की निस्वार्थ कोशिश है.