नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद में टाइफाइड से मौत का एक मामला सामने आया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक अजब सिंह नोएडा की कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे. अजब सिंह को पहले बुखार हुआ और फिर चार दिन बाद उसकी मौत हो गई. अजब सिंह गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे.
परिवार में सबों की रिपोर्ट निगेटिव
अजब सिंह की मौत की सूचना मिलते ही जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निवास पर पहुंचें. परिवार के अन्य दस सदस्यों की टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू की जांच कराई गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. परिवार के बांकि सभी सदस्य स्वस्थ हैं. 31 जुलाई से अजब सिंह को उल्टी, बुखार और पेट दर्द की समस्या थी. परिजनों ने इलाके के बंगाली डॉक्टर को दिखाया और दवाई ली. जांच की तो पता चला कि प्लेटलेट्स का लेवल 27,000 आ गया है. बंगाली डॉक्टर से दवाई खाने के बाद भी अजब सिंह की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो 2 अगस्त को परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में जांच के दौरान ब्लड प्रेशर काफी कम पाया गया. मरीज में टाइफाइड और जॉन्डिस के लक्षण चिन्हित होने के बाद टाइफाइड की जांच पॉजिटिव आई. सुधार नहीं होने परिजनों ने मरीज के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.