नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर पर घर खरीदारों ने 15वें हफ्ते भी आंदोलन जारी रखा. रविवार को बड़ी संख्या में अलग-अलग सोसाइटी के घर खरीदार एक मूर्ति गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्या के निस्तारण के लिए जल्द आश्वासन दिया है और अब उन्हें विश्वास है कि उनकी समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी, लेकिन जब तक समस्याएं समाप्त नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदा और रजिस्ट्री की मांग को लेकर कई महीने से सोसाइटी वाले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी महीने आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला. मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी समस्याएं रखी और बताया कि घर खरीद और रजिस्ट्री की मांग को लेकर वह पिछले कई महीने से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द उनकी समस्या का निस्तारण कराएंगे और लोगों को घर उपलब्ध कराएंगे.