नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर किसानों के वाहनों के टोल फ्री करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अजगर के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर इकट्ठे हुए. उन्होंने टोल की दो लाइनों को बंद कर वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि टोल प्लाजा से 7 किलोमीटर दोनों तरफ दायरे में आने वाले लगभग 40 गावों के किसानों की कॉमर्शियल व प्राइवेट गाड़ियों को टोल फ्री किया जाए.
हरवीर नागर ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल पर गलत टोल वसूला जाता है. कहा कि गाजियाबाद के लाल कुआं से टोल रोड शुरू होता है जिसका टोल टैक्स लुहारली टोल प्लाजा पर वसूला जाता है जबकि बील अकबरपुर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिकंदराबाद जाने वाले वाहन मात्र 2 किलोमीटर एनएच 91 पर चलते हैं. लेकिन उनसे भी लाल कुआं तक का टोल वसूला जाता है. वही इसी मार्ग पर अलीगढ़ से लेकर लुहारली तक का टोल इसी प्लाजा पर वसूला जाता है जबकि सिकंदराबाद व उसके आसपास के गांव जो कुछ दूरी पर हैं, उनसे भी अलीगढ़ तक का टोल यहां पर वसूला जाता है. यह गलत वसूलने वाला टोल बंद किया जाए. इसके साथ ही रोड में बने गड्ढे, सड़क के बीच में स्ट्रीट लाइट व अवैध बने कट्स को बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के दो हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, तीन की तलाश जारी
लुहारली टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि इस टोल प्लाजा के 7 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के किसान के लिए यह टोल फ्री है. उनका पहचान पत्र देखकर उनसे कोई टोल नही वसूला जाता. लेकिन पहचान पत्र दिखाने में समय ज्यादा लगता है जिसके कारण यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है उसी समस्या को खत्म करने के लिए टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों के निजी वाहनों को जीरो फास्टैग दिया जा रहा है, जिसके द्वारा यहां से गुजरने पर उनसे कोई शुल्क नहीं कटेगा लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।