दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दादरी बस स्टैंड पर लगे सार्वजनिक वॉटर कूलर को चालू कराने की मांग - वॉटर कूलर एवं प्याऊ को दुरुस्त कराने की मांग

ग्रेटर नोएडा में समाजसेवी डॉ. आनंद आर्य ने दादरी बस स्टैंड खराब वॉटर कूलर एवं प्याऊ को दुरुस्त कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने पर इसकी शिकायत की और कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ताकि लोगों को पानी की कमी से न झूझना पड़े.

commissioning of public water cooler
commissioning of public water cooler

By

Published : May 23, 2023, 8:38 AM IST

वॉटर कूलर दुरुस्त कराने की मांग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दादरी बस स्टैंड पर लगा सार्वजनिक वॉटर कूलर एवं प्याऊ काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गर्मी के पढ़ते ही पानी की आवश्यकता भी बढ़ जाती है, लेकिन नगरपालिका के द्वारा शिकायत करने के बाद भी इस वॉटर कूलर को सही नहीं कराया गया है, जिसको लेकर एक समाजसेवी ने दादरी तहसील के समाधान दिवस पर इसकी शिकायत करते हुए इसे सही कराने की मांग की है.

दरअसल दादरी बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक वॉटर कूलर एवं प्याऊ लगाया गया था, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को गर्मी में आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो सके. लेकिन काफी समय से यह वॉटर कूलर व प्याऊ खराब पड़ा हुआ है. भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा, जिससे लोग बोतल बंद पानी पीने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें-Operation Nirbheek: निर्भीक कंप्लेंट बॉक्स में मिली 12 साल की बच्ची की शिकायत, कहा- स्कूल जाते समय छेड़ते हैं अंकल

दादरी के समाजसेवी डॉ आनंद आर्य ने, दादरी तहसील में लगने वाले समाधान दिवस में शिकायत करते हुए मांग की है कि दादरी बस स्टैंड पर सार्वजनिक कूलर और प्याऊ काफी समय से खराब पड़ा हुआ है. इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस नगर पालिका व प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में आम लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, जिससे बस स्टैंड से गुजरने वाले लोगों को गर्मी में आसानी से शीतल जल उपलब्ध हो सके और लोगों को महंगी कीमत के बोतल बंद पानी खरीदना न पड़े. शिकायत के बाद अधिकारियों ने जल्द सार्वजनिक वॉटर कूलर को सही कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली वाले जल्दी ही सीधे टोंटी से मुंह लगाकर पी सकेंगे पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details