नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी ने सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. गर्मी के मौसम में मिट्टी के बर्तनों की डिमांड बढ़ने से इनकी कीमतों में भी तकरीबन 30% का इजाफा हो गया है. बाजार में मिट्टी की बोतल की काफी डिमांड है. लोग मिट्टी की बोतल को खूब पसंद कर रहे हैं. आज के दौर में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक हैं. वे फ्रिज के ठंडे पानी को दरकिनार कर घड़े का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन घड़े को अपने साथ कैरी करना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में मिट्टी की बोतल लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बन रही है.
मिट्टी के बर्तनों की विक्रेता कोमल गोला बताती हैं कि दिन भर में मुश्किल से आठ से दस मटके बिक पाते हैं वहीं मिट्टी की पानी की बोतलें 50 से अधिक बिक जाती हैं. जबकि घड़े के मुकाबले मिट्टी की बोतल महंगी है. मीडियम साइज का घड़ा ₹200 का है जबकि एक लीटर की मिट्टी की पानी की बोतल की कीमत ₹220 है. कई बार तो मिट्टी की बोतलों की शॉर्ट् तक हो जाती है. अलग-अलग डिजाइन में मिट्टी की बोतले मौजूद हैं और खास बात यह है कि मिट्टी की बोतल में किसी तरह का लीकेज नहीं होता है. लोग मिट्टी की बोतलों को बहुत पसंद कर रहे हैं. मिट्टी की बोतल का कवर भी बेहद आकर्षक है. बोतल को सुंदर बनाने के लिए उसका पेंटिंग भी की गई है.
गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में मिट्टी की बोतल की डिमांड बढ़ी, खूब पसंद कर रहे लोग - Demand for clay bottle
गर्मी के मौसम में मिट्टी की बोतल की अधिक डिमांड देखने को मिल रही है, ऑफिस जाने वाले लोग इनको खूब पसंद कर रहे हैं. जबकि इनकी कीमतें मिट्टी के घड़े की तुलना में अधिक है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: एक बार फिर मेट्रो में डांस करते युवक का वीडियो वायरल
मिट्टी के बर्तनों के विक्रेता अजय कुमार बताते कि इस बार गर्मी का मौसम देर से शुरू हुआ है. ऐसे में अब जाकर बाजार में मिट्टी के बर्तनों की डिमांड आनी शुरू हुई है. पिछले साल के मुकाबले मिट्टी के बर्तनों के दामों में भी तकरीबन 30% का इजाफा हो गया है. जो मिट्टी का घड़ा पहले डेड सो रुपए का आता था अब वह बाजार में ₹200 का हो गया है. दामों में इजाफा होने के बाद कहीं ना कहीं दुकानदारी पर असर पड़ रहा है. गर्मी जितनी ज्यादा पड़ेगी दुकानदारी उतनी अच्छी होगी.