नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम की आप सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. सिंह ने निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से अस्पतालों में दवाइयां गायब हैं, स्टाफ की कमी है और शौचालय की व्यवस्था पूर्ण रूप से बदहाल है. लोगों को समय पर उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है और जरूरी जांच के लिए मशीनें नहीं है.
आप हर मोर्चे पर विफल: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और उनकी इस असफलता का अंजाम दिल्ली की जनता भोग रही है. राजा इकबाल सिंह ने बताया कि निगम की एलोपैथिक डिस्पेंसरियो में दवाइयां उपलब्ध नहीं है जिसके कारण नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं पंचकर्म अस्पतालों में भी यही व्यवस्था फैली हुई है. अस्पतालों में दवाइयां नहीं है, स्टाफ की कमी है और लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण जनता बुरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मेडिकल फंड का पैसा सिर्फ उसी मद में लगा रही है जहां से उन्हें मोटा कमीशन प्राप्त हो सकता है उनका दिल्ली के लोगों को सुविधाएं देने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढे़ं:आम आदमी पार्टी नागरिकों के हितों में लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा नहीं करना चाहती: राजा इकबाल सिंह
भाजपा लेगी सुविधाओं का जायजा: राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के भाजपा पार्षद अपने क्षेत्र की डिस्पेंसरियों एवं अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और वहां पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेंगे. इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर सिर्फ प्रचार करने एवं झूठी हवा हवाई लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली की जनता की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है. आप की सरकार में ना तो लोगों को ढंग से इलाज मिल पा रहा है ना ही शिक्षा. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा और दिल्ली सरकार के मंत्रियों का दिल्ली नगर निगम के कामों में दखल बढ़ता जा रहा है जो कि अनुचित है और कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मेयर ने किया शिक्षकों को सम्मानित: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. मेयर ने अच्छे शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि वे स्वयं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित रहीं हैं, ऐसे में ऐसे शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम हमेशा उन्हें रोमांचित करते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रही है और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मॉडल देंगे.
उन्होंने कहा कि निगम के स्कूल हमेशा से ही उपेक्षित रहे हैं लेकिन अब सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों का कायाकल्प होने वाला है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जायेगा. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Delhi municipal corporation: कांग्रेस नेता का आरोप, दिल्ली नगर निगम के आलाधिकारी करते हैं भेदभाव