नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है. वहीं दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. हालांकि दिल्ली में ठंडक ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का एहसास दिल्लीवासियों को होने लगा है. दोपहर के समय तेज धूप की वजह से गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI लेवल 135 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. 500 से अधिक एक्वायर अत्यंत गंभीर की श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 15 अक्टूबर से मौसम बदलने लगेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह पर हल्की बुंदाबांदी हो सकती हैं. 16 और 17 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. इस वजह से सुबह शाम और भी ठंड बड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली में आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. हवा में नमी का स्तर 63 प्रतिशत और आसमान में सुबह से ही धुंध छाई रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 6:10 बजे तक दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI लेवल इस प्रकार हैः ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक 216 जो खराब श्रेणी में बना हुआ है. गाजियाबाद 169, गुरुग्राम 143, हिसार 80, हापुड़ 145, दिल्ली का AQI लेवल 196 है. दिल्ली के अन्य इलाके जिसमें अलीपुर 184 , DTU दिल्ली 165, श्री फोर्ट दिल्ली 165, मंदिर मार्ग 181, पंजाबी बाग 195, आईजीआई एयरपोर्ट 174, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 58, नेहरू नगर 200, द्वारका सेक्टर- 8 188, पटपड़गंज 184, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 158, रोहिणी दिल्ली 185, नजफगढ़ 151, विवेक विहार 178, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 185, ओखला फेस टू 167, श्री अरविंदो मार्ग 140, पूसा दिल्ली 178, इहबास दिलशाद गार्डन 187 रहा है. जबकि दिल्ली के कई इलाके जिनमें AQI लेवल 200 पार कर गया है जो खराब श्रेणी में आता है. एनएसआईटी द्वारका 227, न्यू मोती बाग 262, बुराड़ी क्रॉसिंग 212, मुंडका दिल्ली 258, आनंद विहार 203, बवाना 207, वजीरपुर 222, जहांगीरपुरी 230, सोनिया विहार 203, नॉर्थ कैंपस डीयू 216, आरके पुरम 202, आईटीओ 204 और शादीपुर 212 रहा है.