दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi weather: दिल्ली में मौसम आज भी रहेगा सुहावना, सोमवार से चढ़ेगा पारा, जानें IMD का अपडेट - दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई

दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई. इस कारण रविवार को भी मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. हालांकि सोमवार से तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 9:40 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मौसम रविवार को भी सुहावना रहनेवाला है. हल्की बारिश के चलते दिल्ली में तापमान समान्य से चार डिग्री कम हो गया. अगर शनिवार की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है. आईएमडी विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. साथ ही मई के तीसरे हफ्ते में लू शुरू हो सकती है. दिल्ली में सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा. आने वाले दिनों में दिल्ली में लू और गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है.

दिल्ली में शनिवार को सुबह धूप, दोपहर बारिश और फिर बादल-धूप का खेल चलता रहा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. मई के पहले ही दिन तेज बारिश हुई थी. इसके बाद से मौसम में ठंडक बनी रही, लेकिन अब यह दौर खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद से कल यानी सोमवार से मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर किसानों का महापंचायत आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान जोर पकड़ रहा है. आईएमडी ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में तूफानी मौसम की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम के सूखा रहने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ंः Karnataka election 2023: भाजपा के खिलाफ 'रेट कार्ड' विज्ञापनों पर निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक कांग्रेस को नोटिस जारी किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details