दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के दावे फुस्स! लोगों ने कहा- नहीं मिल रहा है पीने का पानी - विश्वास नगर के लोग करेंगे प्रदर्शन

शहादरा जिले के विश्वास नगर के लोगों ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पीने के लिए साफ पानी नहीं मिला तो वे लोग सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

शहादरा में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने दी चेतावनी

By

Published : Nov 18, 2019, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: शहादरा जिला के विश्वास नगर में रहने वाले लोग पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन को मजबूर हैं. इलाके के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

शहादरा में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने दी चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से उनके इलाके में पानी ठीक से नहीं आ रहा है. वहीं अगर पानी आता भी है तो वह बहुत ही गंदा होता है, जिसे आप पी नहीं सकते हैं. लोगों का कहना है कि वे लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद उन्हें साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है. पानी इतना गंदा आ रहा है कि वह नहाने व कपड़े धोने के इस्तेमाल के लायक भी नहीं है.

सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी
लोगों ने कहा कि केजरीवाल सरकार उन्हें फ्री पानी देने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत उससे उलट है. वह लोग साफ पानी को तरस रहे हैं. वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पीने के लिए साफ पानी नहीं मिला तो वह लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details