दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Vaccination: BJP और AAP में क्रेडिट लेने की होड़

दिल्ली में टीकाकरण (Delhi Vaccination) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से जगह-जगह टीकाकरण के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर इन पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा रही हैं.

दिल्ली में टीकाकरण
दिल्ली में टीकाकरण

By

Published : Jun 27, 2021, 2:44 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में टीकाकरण (Delhi Vaccination) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से जगह-जगह टीकाकरण के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर इन पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा रही हैं.


शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व मयूर विहार फेस-2 वार्ड की निगम पार्षद भावना मलिक ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार दिल्ली सरकार को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी टीकाकरण का पूरा क्रेडिट लेने में जुटी है. जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन पोस्टरों पर कहीं भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं है. भावना मलिक ने कहा कि ऐसे पोस्टरों को दिल्ली में नहीं लगने दिया जाएगा. मंडावली वार्ड की बीजेपी पार्षद शशि चांदना का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए जा रहे पोस्टर को फाड़ रहे हैं.

दिल्ली में टीकाकरण
वहीं, इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी से कल्याणपुरी वार्ड के निगम पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना महामारी में जनता के लिए कुछ नहीं किया. जबकि, आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतर कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाते रहे. AAP पार्षद ने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को निगम चुनाव में हार का डर सता रहा है. इस वजह से वह पोस्टर फाड़ने जैसी हरकतें कर रहे हैं. जबकि, इन पोस्टरों से दिल्ली की जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details