नई दिल्ली: राजधानी में टीकाकरण (Delhi Vaccination) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से जगह-जगह टीकाकरण के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर इन पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा रही हैं.
शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व मयूर विहार फेस-2 वार्ड की निगम पार्षद भावना मलिक ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार दिल्ली सरकार को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी टीकाकरण का पूरा क्रेडिट लेने में जुटी है. जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन पोस्टरों पर कहीं भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं है. भावना मलिक ने कहा कि ऐसे पोस्टरों को दिल्ली में नहीं लगने दिया जाएगा. मंडावली वार्ड की बीजेपी पार्षद शशि चांदना का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए जा रहे पोस्टर को फाड़ रहे हैं.
Delhi Vaccination: BJP और AAP में क्रेडिट लेने की होड़ - भारतीय जनता पार्टी
दिल्ली में टीकाकरण (Delhi Vaccination) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से जगह-जगह टीकाकरण के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर इन पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा रही हैं.
दिल्ली में टीकाकरण