नई दिल्ली: राजधानी में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में 10 अक्टूबर से जनता को चक्का जाम झेलना पड़ सकता है. एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स 10 अक्टूबर को बड़ी हड़ताल करने के संकेत दे रहे हैं.
ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि दिल्ली समेत देश में नए चलान अधिनियम को लागू करने के बाद ट्रांसपोर्टर्स की परेशानियां काफी बढ़ गई है. चालान अधिनियम लागू होने के बाद दिल्ली यातायात पुलिस मनमाने तरीके से चालान वसूल रही है. दिल्ली यातायात पुलिस के चालान करने का कोई पैमाना नहीं है. जिसके विरोध में सभी ट्रांसपोर्ट 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद 10 तारीख को चक्का जाम करने की बात कर रहे हैं.
नए चालान अधिनियम के विरोध में ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने 19 सितंबर को 1 दिन के सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर सरकार ट्रांसपोर्टर्स की मांगें नहीं मानती है तो दिल्ली में 10 अक्टूबर से दोबारा चक्के जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है.