नई दिल्ली: सड़क पर गाड़ी चलाते समय कई लोग ऐसे हैं जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, कई बार ऐसी लापरवाही दूसरों के लिए खतरनाक बन जाती है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार स्टंट कर रहा था. इसी दौरान वह एक साइकिल सवार से टकरा गया था, जिसके गिरने के बाद ऑटो सवार वहां से फरार हो गया था. अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की है.
दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिए भारी चालान काटा है. ऑटो ड्राइवर का 32 हजार रुपये का चालान काटते हुए पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया है. साथ ही इस चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखा कि दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो स्टंटिंग मामले में कार्रवाई की गई.