नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक विहार थाने की पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को (Two vicious auto lifters arrested) गिरफ्तार किया है, जो शहर के अलग-अलग इलाके में गाड़ी चोरी के साथ-साथ गुरुद्वारे में मोबाइल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल, एक स्कूटी और एक चोरी की बाईक बरामद की है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल संजय और सचिन, कॉन्स्टेबल सुनील और दिलीप तिलक विहार चौक इलाके में देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्होंने स्कूटी पर सवार दो लड़कों को देखा. पुलिस टीम को देखने के बाद दोनों अपनी स्कूटी की स्पीड तेज करके वहां से भागने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.
पुलिस से पूछताछ में उनकी पहचान वकील सिंह उर्फ विक्की उर्फ टकला और कुलदीप उर्फ संटी के रूप में हुई. दोनों तिलक विहार इलाके के रहने वाले हैं. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 8 मोबाइल फोन बरामद हुए. जांच में स्कूटी भी चोरी की निकली, जिसे तिलक नगर इलाके से चुराया गया था. मोबाइल के बारे में पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल शीशगंज गुरुद्वारे से चुराए गए थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्कूटी हरी नगर इलाके से चुराई थी.