दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi : स्पेशल स्टाफ ने छेनू गैंग के शार्प शूटर को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद - छेनू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने छेनू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या और शस्त्र अधिनियम सहित कई मामलें दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की गई है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 5, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 2:35 PM IST

शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला की स्पेशल स्टाफ ने इरफान छेनू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक अत्याधुनिक अर्ध स्वचालित पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाश की पहचान इमरान उर्फ रिजवान के तौर पर हुई है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि 10 मार्च को वेलकम थाना क्षेत्र से इरफान छेनू गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान एक नए गिरोह की तैयारी का खुलासा किया था. पूछताछ करने पर इरफान छेनू गिरोह के एक अन्य सक्रिय सहयोगी इमरान उर्फ रिजवान के नाम का खुलासा किया गया, जो पहले हत्या और शस्त्र अधिनियम सहित कई मामलों में शामिल था. 3 अप्रैल को वेलकम क्षेत्र में इमरान उर्फ रिजवान की उपस्थिति के संबंध में गुप्त सूचना स्पेशल स्टाफ को प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें :रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली शुरू , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सूचना मिलते ही सीपी ऑपरेशन हरिश्चंद्र की मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कूड़ा डंप साइट, बुध बाजार नाला रोड, वेलकम के पास जाल बिछाया. मंगलवार रात देर मुखबिर की निशानदेही पर किसी का इंतजार कर रहे इमरान को पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान उसने हेड कांस्टेबल नितिन पर पिस्टल तान दी, हेड कांस्टेबल और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने हाथापाई के बाद इमरान उर्फ रिजवान को काबू कर लिया. जांच करने पर उसके पास से पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद कियए गए. उसके खिलाफ वेलकम थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह इरफान उर्फ छेनू गैंग का सक्रिय सदस्य है.

ये भी पढ़ें:Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…

Last Updated : Apr 5, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details