नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला की स्पेशल स्टाफ ने इरफान छेनू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक अत्याधुनिक अर्ध स्वचालित पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाश की पहचान इमरान उर्फ रिजवान के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि 10 मार्च को वेलकम थाना क्षेत्र से इरफान छेनू गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान एक नए गिरोह की तैयारी का खुलासा किया था. पूछताछ करने पर इरफान छेनू गिरोह के एक अन्य सक्रिय सहयोगी इमरान उर्फ रिजवान के नाम का खुलासा किया गया, जो पहले हत्या और शस्त्र अधिनियम सहित कई मामलों में शामिल था. 3 अप्रैल को वेलकम क्षेत्र में इमरान उर्फ रिजवान की उपस्थिति के संबंध में गुप्त सूचना स्पेशल स्टाफ को प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें :रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली शुरू , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी