नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस बार राशन वितरण कार्यक्रम में उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसे लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है और आधार कार्ड देखकर राशन दिया जा रहा है.
वहीं दिल्ली के कई केंद्रों पर यह योजना विफल होती हुई नजर आ रही है. दरअसल जितने लोग पहुंच रहे हैं, उसके हिसाब से तैयारी नाकाफी दिख रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बदरपुर इलाके में स्थित एक राशन वितरण केंद्र का दौरा किया.