दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार के दावों के उलट बिना कार्ड वालों को नहीं मिल पा रहा राशन..!

दिल्ली में बिना राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण करने के लिए सरकारी स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन दिल्ली सरकार की यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोगों की संख्या के अनुसार कम लोगों को ही राशन मिल पा रहा है.

delhi ration distribution scheme without card holders not getting ration
बिना कार्ड वालों को नहीं मिल पा रहा राशन

By

Published : Jun 18, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस बार राशन वितरण कार्यक्रम में उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसे लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है और आधार कार्ड देखकर राशन दिया जा रहा है.

वहीं दिल्ली के कई केंद्रों पर यह योजना विफल होती हुई नजर आ रही है. दरअसल जितने लोग पहुंच रहे हैं, उसके हिसाब से तैयारी नाकाफी दिख रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बदरपुर इलाके में स्थित एक राशन वितरण केंद्र का दौरा किया.

बिना कार्ड वालों को नहीं मिल पा रहा राशन..!

राशन वितरण केंद्र पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि केंद्र पर काफी समस्या हो रही है. घंटों लाइनों में लगना पड़ता है, लेकिन राशन नहीं मिल पा रहा है. महिलाओं ने बताया कि कई दिनों से आ रहे हैं, लेकिन न टोकन मिलता है और ना राशन. उनका कहना था कि राशन वितरण केंद्र पर तैनात है लोग सही से बात भी नहीं करते हैं, कुछ लोगों को टोकन दे देते हैं और बांकी निराश होकर लौट जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः-दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details