दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाई जान - latest delhi crime news

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में दिल्ली पुलिसकर्मी के पत्नी ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने मिट्टी का तेल डाल कर खुद को मारने की कोशिश की. फिलहाल पड़ोसियों ने महिला की जान बचाई. अभी तक पता नहीं लग पाया है की इसकी वजह क्या रही.

delhi policeman wife attempted suicide but neighbors save her
दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Jan 10, 2020, 8:59 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर पड़ोसियों ने महिला की जान बचाई. फिलहाल पुलिस आत्मदाह करने की वजह पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिसकर्मी ज्योति नगर थाने में तैनात हैं.

दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश

स्थानीय लोगों ने बचाई जान
पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के अंतर्गत रहने वाली निधि नाम की महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वह महिला दिल्ली पुलिस कर्मचारी की पत्नी है जोकि ज्योति नगर थाने में तैनात है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आत्मदाह करने का कारण पता करने में जुटी हुई है.

मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह की कोशिश
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. स्थानीय लोगों ने कंबल डालकर महिला की जान बचाई और 102 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाई. अभी महिला को नजदीकी अस्पताल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला 40 से 45 प्रतिशत तक जल गई है. अब देखना ये होगा की पुलिस इस मामले की जांच कर कब तक आत्मदाह की वजह को सामने लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details