नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर पड़ोसियों ने महिला की जान बचाई. फिलहाल पुलिस आत्मदाह करने की वजह पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिसकर्मी ज्योति नगर थाने में तैनात हैं.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के अंतर्गत रहने वाली निधि नाम की महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वह महिला दिल्ली पुलिस कर्मचारी की पत्नी है जोकि ज्योति नगर थाने में तैनात है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आत्मदाह करने का कारण पता करने में जुटी हुई है.