नई दिल्ली: शाहदरा जिला की आनंद विहार और मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग इलाके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदात अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों के पास से 1 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल (एचसी) कपिल, एचसी परमेंद्र, एचसी लोकेश, एचसी सचिन और कांस्टेबल पिंटू की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनकी पहचान जाफराबाद निवासी अमन और सीलमपुर निवासी फैजान के रूप में की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसे नंद नगरी से चुराया गया था. आरोपी अमन के खिलाफ 8 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है जबकि फैजान के खिलाफ 21 मामले दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से 4 मामले का खुलासा हुआ है.
लूट और स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम: एक अलग मामले में डीसीपी ने बताया कि अलका नाम की एक महिला का बदमाशों ने चेन छीन लिया था, पीड़िता की शिकायत पर मानसरोवर पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच के लिए क्रैक टीम को लगाया गया. जांच के दौरान एसआई जीत पाल, एएसआई दीपेंद्र, एएसआई जसबीर सिंह की क्रैक टीम ने घटना स्थल के पास से 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए. फुटेज के आगे के विश्लेषण के दौरान एक फुटेज में टीम स्नैपशॉट विकसित करने में सफल रही, जिसमें सोने की चेन छीनने वाले एक अपराधी का चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा था. स्नैचर की पहचान नवीन उर्फ गोल्डी निवासी नंद नगरी दिल्ली के रूप में की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.