नई दिल्ली:शाहदरा की साइबर पुलिस टीम ने दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग इलाके से तीन छात्र को चीटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. यह तीनों लोगों के बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. आरोपितों की पहचान करावल नगर निवासी ऋतिक पांचाल, पंजाब के लुधियाना निवासी राहुल पांचाल और धीरज कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि चौदह अगस्त को शाहदरा, रामनगर निवासी अभिषेक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने फोन में अपनी मां के एक्सिस बैंक खाते का उपयोग कर रहा था. 14 जून को, जब एक्सिस बैंक ऐप काम नहीं कर रहा था, तो उन्होंने सोचा कि कुछ नेटवर्क समस्या होगी. 15 जून को जब उन्होंने ऐप फिर से खोला, तो उन्हें उस ऐप को फिर से खोलने के लिए अपने सभी बैंक विवरण भरने पड़े, तब उन्होंने पाया कि उनके बैंक खाते से कुल 25,05,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. जब उन्होंने बैंक जाकर पता किया, तो पाया कि किसी ने उनका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट किया था और पैसे ट्रांसफर कर लिया.