दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान - एमसीडी चुनाव की शुरुआत

दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के चुनाव (Delhi MCD Election) को देखत हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद, न्यू उस्मानपुर और नंदनगरी इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई हैं

s
d

By

Published : Nov 9, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के समय दिल्ली में अपराध और भयमुक्त माहौल क लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपराधियों के धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया है. एमसीडी चुनाव-2022 के मद्देनजर संगठित अपराध को खत्म करने और अपराधियों और आदतन अपराधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन अंकुश के तहत उत्तर पूर्वी जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

जाफराबाद थाना पुलिसने इलाके में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 50300 रुपये नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुआ है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि क्षेत्र से जुए की समस्या को खत्म करने के लिए पुलिस टीमें तत्परता जुटा रही हैं. पुलिस को जाफराबाद इलाके के एक मकान में जुआ के अड्डे चलने की गुप्त सूचना मिली थी. इसकी पुष्टि के बाद दिल्ली के अरविंदनगर घोंडा में छापेमारी कर सट्टा में लिप्त 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ताश के तीन सेट और चारे के रूप में प्रयुक्त 50,300 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है.

न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल प्रदीप के तौर पर हुई है. पुलिस को सूचना मिली कि न्यू उस्मान पुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उस्मानपुर दूसरे पुस्ता के एक मकान में अवैध शराब बेची जा रही है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर मकान से 85 क्वार्टर शराब की बोतल , 76 बियर के डब्बे , 5 फुल बोतल बरामद हुआ मौके से प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है. लगातार पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खुलासा किया कि एमसीडी इलेक्शन-2022 की शुरुआत के कारण उसने अवैध शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें:इंग्लिश व्हिस्की के नाम पर लोगों को पिलाते थे लोकल शराब, दो बार टेंडर गिरफ्तार

नंदनगरी थाना पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 120 क्वार्टर बोतलें बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि एमसीडी चुनाव की शुरुआत पर कड़ा रुख अपनाते हुए संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. रात नंद नगरी और स्पेशल स्टाफ की एक संयुक्त टीम ने 'डी' ब्लॉक, नंदनगरी में छापा मारा और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध शराब की 120 क्वार्टर बोतलें बरामद हुईं, जिन पर 'केवल हरियाणा में बिक्री के लिए' के रूप में चिह्नित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details