नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में मिली बोरे में युवक की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या मृतक के भाई और बहनोई ने मिलकर की थी. डीसीपी आतिशी गुगुलोथ ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को कोण्डली नहर किनारे बोरे में लाश की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बोरे की जांच की गई. उससे एक युवक का शव बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की गई थी.
पुलिस ने की डोर टू डोर पूछताछ:एसीपी कल्याणपुरी और एसएचओ कल्याणपुरी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. मृतकों के कपड़े, ऊंचाई, चेहरा, बनावट, रंग आदि का विवरण आसपास के पुलिस स्टेशनों और कई व्हाट्सएप समूहों के साथ साझा किया गया. मगर मृतक की पहचान के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस ने डोर टू डोर पूछताछ शुरू की. तब जाकर मृतक की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी (35) वर्षीय इमरान के तौर पर हुई.
सीसीटीवी से हुई संदिग्ध की पहचान: पुलिस ने जिस जगह पर शव मिला था, वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. उसके पास सरकारी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई. इस दौरान एक वाहन की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई. उसके बाद त्रिलोकपुरी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई. इसमें 18-19/04/2023 की रात लगभग 12 बजे 15 ब्लॉक त्रिलोकपुरी चौक पर एक संदिग्ध सफेद वैन दिखाई दी. वैन को मृतक की कॉलोनी के गेट में घुसते देखा गया. उसके बाद मृतक की बहन सहित अन्य पड़ोसियों से पूछताछ की गई.