नई दिल्ली: यमुना विहार इलाके के एकता पार्क में हुई अमन नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को भजनपुरा थाना पुलिस ने सुलझा (Delhi Police solves murder case) लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग को हिरासत में लिया है जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोंडा निवासी मोहित शर्मा, कबीर नगर निवासी जुनैद और भजनपुरा निवासी समीर खान के तौर पर हुई है. बाकी के दो आरोपी 15 और साढ़े 17 साल के हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.
डीसीपी ने बताया कि रविवार को इलाके में गश्त के दौरान भजनपुरा थाना के कॉन्स्टेबल नवीन ने यमुना विहार के सी-12 स्थित एकता पार्क में करीब 20-25 साल का एक लड़का खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर को घटना की जानकारी दी, तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना स्थल का एफएसएल और क्राइम टीमों से निरीक्षण कराया गया. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: अशोक विहार में पब्लिक टॉयलेट का पहले इस्तेमाल करने के विवाद में युवक की हत्या
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ भजनपुरा की देखरेख में रजनीकांत, एसआई हिमांशु यादव, एसआई पंकज, एसआई आशुतोष, एसआई सागर, एएसआई बनवीर, एचसी अरुण, कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपराधियों को पकड़ने के लिए काम करना शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस को भी लगाया, जिससे एक आरोपी की पहचान मोहित शर्मा के तौर पर हुई.