दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Friends Colony Industrial Area Murder Case: पुलिस ने सुलझाई लूट और हत्या की गुत्थी का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार - delhi crime news

दिल्ली पुलिस ने एक हत्या मामले में दो आरोपियों को यूपी के गोंडा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने सुलझाई लूट और हत्या की गुत्थी का मामला
पुलिस ने सुलझाई लूट और हत्या की गुत्थी का मामला

By

Published : May 30, 2023, 5:46 PM IST

पुलिस ने सुलझाई लूट और हत्या की गुत्थी का मामला,

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में एक कर्मचारी की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई. इस वारदात में शामिल 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान यूपी के गोंडा निवासी राम तेज वर्मा और राम आशिष वर्मा के तौर पर हुई है.

डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि 12 मई की शाम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक निजी कंपनी के कर्मचारी दिनेश शर्मा की हत्या कर बदमाशों ने 7 लाख रुपए लूट लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटनास्थल का विश्लेषण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र करना शुरू कर दिया. इस दौरान पता चला है कि दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

खंगाले गए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज: बदमाशों की पहचान के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान पता चला कि वारदात के बाद बदमाशों के अंसारी रोड स्थित एस चांद पब्लिशिंग हाउस नाम के लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम में गए. यहां पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान हो गई. आगे तकनीकी विश्लेषण के बाद टीम ने तुरंत आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी. सभी संभावित स्थानों की तलाशी के बाद टीम को एक इनपुट मिला कि आरोपी गोंडा जिले में एक जंगल के किनारे रहता है. वह हमेशा हथियारों से लैस रहता है. उस विशेष सुराग पर काम करते हुए, टीम ने गांव के पास शराब की दुकान के पास जाल बिछाया और एक आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं टीम ने गोंडा के दूसरे गांव से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:नोएडा: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक ने दिखाई दबंगई, मुक्का मार कर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, वीडियो

क्या है मामला:आरोपी ने खुलसा किया कि वह शौक को पूरा करने के लिए लूट करना शुरू किया. इसी कड़ी में जीटीबी एन्क्लेव, शाहदरा में अपनी उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो अपने हाथ में भुगतान के साथ झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने से बाहर आया था. रामतेज और "वी" ने 10-20 मीटर तक व्यक्ति का पीछा किया. इसके बाद, उन्होंने उसे सड़क के किनारे घेर लिया और बंदूक तान दी. जब पीड़ित ने जवाबी कार्रवाई की, तो उन्होंने पीड़ित को गोली मार दी और नकदी छीन ली. उन्होंने कुल मिलाकर, पीड़ित पर 5 गोलियां चलाई, जिनमें से तीन पीड़ित के सीने में लगी. इसके बाद वे मौके से नकदी लेकर एमएस पार्क मेट्रो स्टेशन की तरफ फरार हो गए. उन्होंने रामाशीष के कार्यालय में आपस में नकदी बांटी और अगले दिन यूपी के गोंडा लौट आए.

ये भी पढ़ें:Firing in Ghaziabad: बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर महिला और युवक को किया घायल, तलाश शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details