नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में एक कर्मचारी की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई. इस वारदात में शामिल 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान यूपी के गोंडा निवासी राम तेज वर्मा और राम आशिष वर्मा के तौर पर हुई है.
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि 12 मई की शाम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक निजी कंपनी के कर्मचारी दिनेश शर्मा की हत्या कर बदमाशों ने 7 लाख रुपए लूट लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटनास्थल का विश्लेषण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र करना शुरू कर दिया. इस दौरान पता चला है कि दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
खंगाले गए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज: बदमाशों की पहचान के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान पता चला कि वारदात के बाद बदमाशों के अंसारी रोड स्थित एस चांद पब्लिशिंग हाउस नाम के लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम में गए. यहां पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान हो गई. आगे तकनीकी विश्लेषण के बाद टीम ने तुरंत आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी. सभी संभावित स्थानों की तलाशी के बाद टीम को एक इनपुट मिला कि आरोपी गोंडा जिले में एक जंगल के किनारे रहता है. वह हमेशा हथियारों से लैस रहता है. उस विशेष सुराग पर काम करते हुए, टीम ने गांव के पास शराब की दुकान के पास जाल बिछाया और एक आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं टीम ने गोंडा के दूसरे गांव से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.