दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: कार सहित 70 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, शिकायतकर्ता ने खुद रची थी चोरी की साजिश - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर में कार सहित 70 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा किया है. जांच में पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता ने खुद ही चोरी की साजिश रची थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 53 लाख रुपया बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:58 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर में कार सहित 70 लाख रुपये गायब करने के मामले को सुलझा लिया है. चोरी की इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि शिकायतकर्ता ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने शिकायतकर्ता सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 53 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोधपुर निवासी मानिक चंद्र, रईस अहमद, जमील अहमद, नगमा और शबनम के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 4 जुलाई को जैतपुर निवासी माणिक चंद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह हरिद्वार स्थित एक कंपनी में काम करता है. 4 जुलाई को वह किराए की वैगनआर में एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था. कार को उसका जानकार चालक रईस अहमद चला रहा था. इस दौरान पांडव नगर इलाके के समसपुर बस स्टैंड पर चालक टॉयलेट के लिए रुका. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि किराए के उस वाहन में वह एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें कंपनी का 2 लाख रुपये और उनके मालिक का पासपोर्ट था. शिकायतकर्ता ने कोई पीसीआर कॉल नहीं की थी.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: रघुबीर नगर में कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि चोरी की गई कार में 2 लाख नहीं बल्कि 70 लाख रुपए थे. इस मामले जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. शिकायतकर्ता और ड्राइवर दोनों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. दोनों से पूछताछ की गई, उनके बयान अलग से दर्ज किए गए. उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पाया गया कि कॉल विवरण जानबूझकर मिटाए गए थे. लगातार पूछताछ करने पर दोनों ने पैसे चुराने की साजिश रचने की बात कबूल कर ली. उन्होंने खुलासा किया कि माणिक चंद, रहीस अहमद को जानता था और उसके साथ ही मिलकर साजिश रची थी. पुलिस के सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस वारदात में शामिल दो लोग फरार हैं, उसकी तलाश की जा रही है.

घरों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

उत्तरी जिले की कोतवाली पुलिस टीम में 3 चोरों को गिरफ्तार किया है, जो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 33 मोबाइल फोन और हाउस मेकिंग टूल्स बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने कोतवाली थाने के 16 चोरी के मामले सुलझाने का भी दावा किया है. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके में कबाड़ी का काम करने वाले लोगों पर नजर रखी और उनसे पूछताछ की. इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि चोरी की वारदात को सेजुल नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने आरोपी सेजुल और उसके दो अन्य साथी सूरज और कासिम को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: बुराड़ी में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा, वारदात CCTV में कैद

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details